अल्मोड़ाःजिला समेत आसपास के जंगलों में कई दिनों से आग लगी हुई है. आग से अब तक सैकड़ों हेक्टेअर वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है. आग के कारण निकले धुएं से चारों तरफ धुंध ही धुंध देखने को मिल रही है. जहां दावानल से पर्यावरण और वन्य जीवों पर संकट गहरा रहा है. वहीं, लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है.
अल्मोड़ा के जंगल लगातार आग से धधक रहे हैं. फायर सीजन शुरू होते ही जिले में अब तक 310 आग की घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे यहां करीब 500 हेक्टेअर वन क्षेत्र स्वाहा हो चुका है.
जिस कारण अल्मोड़ा के चारों तरफ इन दिनों धुंध ही धुंध छाई हुई है. जिसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. धुंध और गर्मी के चलते जहां दिन के समय लोगों का बाजार में निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, जंगलों में लगी आग से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
धुंए से लोगों की आंखों में जलन के साथ ही दमा और खांसी के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. डॉक्टरों का कहना है कि सास और दमा के मरीजों को सावधानियां बरतनी चाहिए. आग के कारण धुंध से खासकर बच्चों व बुजुर्गों को सांस व त्वचा संबंधी बीमारियों से जूझना पड़ रहा है.