रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर देश के दलित और आदिवासी संगठन मोदी सरकार के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंक चुके हैं. आज देशभर में दलित और आदिवासी संगठनों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया. हालांकि उधम सिंह नगर में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिला, लेकिन यहां दलित संगठनों ने जिला अधिकारी दफ्तर में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तो देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें-सड़क से नहीं जुड़ पाए अस्सी गंगा घाटी के कई गांव, पैदल सफर तय करने को मजबूर ग्रामीण
7 सूत्रीय मांगों को लेकर संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार को जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जमकर प्रदर्शन किया. जिला संयोजक संविधान बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य अयोध्या प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दलित और आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है. दलित और आदिवासी संगठन ने मिल कर भारत बंद का आह्वान किया है. इसी के चलते वो डीएम दफ्तर में प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ें-खुद संसाधनों की कमी से जूझ रही ट्रैफिक पुलिस, जाम के झाम से कैसे दिलाएगी निजात