हल्द्वानी: कालाढूंगी में कोटाबाग के बजूनिया हल्दू में जल संस्थान की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से तैयार बजूनिया हल्दू पेयजल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.
बजूनिया हल्दू पेयजल योजना के तहत बजूनिया हल्दू सहित पतालिया, नाथूनगर, मूसाबंगर, हरीपुर, कलियाजाला, रुड़की, चकपतालिया को पेयजल उपलब्ध कराना था. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेयजल योजना का सेफ्टी टैंक भी तैयार नहीं किया गया है. जिस वजह से पाइप लाइनों में मलबा भरने से लाइनें बंद हो जाती हैं.