उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

जल संस्थान की बड़ी लापरवाही, डेढ़ करोड़ खर्च होने के बाद भी पानी के लिए तरस रहे लोग - उत्तराखंड न्यूज

कालाढूंगी में कोटाबाग के बजूनिया हल्दू में जल संस्थान की लापरवाही से एक करोड़ 55 लाख रुपये की योजना को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है. जिस वजह से बजूनिया हल्दू पेयजल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है.

जल संस्थान की लापरवाही से बढ़ी पेयजल की समस्या.

By

Published : Jul 4, 2019, 7:32 AM IST

हल्द्वानी: कालाढूंगी में कोटाबाग के बजूनिया हल्दू में जल संस्थान की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से तैयार बजूनिया हल्दू पेयजल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.

बजूनिया हल्दू पेयजल योजना के तहत बजूनिया हल्दू सहित पतालिया, नाथूनगर, मूसाबंगर, हरीपुर, कलियाजाला, रुड़की, चकपतालिया को पेयजल उपलब्ध कराना था. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेयजल योजना का सेफ्टी टैंक भी तैयार नहीं किया गया है. जिस वजह से पाइप लाइनों में मलबा भरने से लाइनें बंद हो जाती हैं.

जल संस्थान की लापरवाही से बढ़ी पेयजल की समस्या.

पढ़ें:उत्तराखंडः टिहरी झील में उतरेगा सी-प्लेन, सरकार और उड्डयन मंत्रालय के बीच हुआ MOU

ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विधायक बंशीधर भगत जल संस्थान के अधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे. खामिया मिलने पर विधायक बंशीधर भगत ने एक महीने के अंदर पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

विधायक बंशीधर भगत का कहना है कि जिन गावों तक पानी नहीं पहुंच रहा है, वहां जल्द ही पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सेफ्टी टैंक बनाने के निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details