उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत, पुलिस ने बताई ये वजह

राजधानी दून में एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे मेम लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुड़ गई है. मृतक की पहचान विशाल मनवाल के रूप में हुई है.

ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत

By

Published : Jun 26, 2019, 9:11 PM IST

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के जोगीवाला बद्रीपुर रेलवे फाटक पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. व्यक्ति के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक मोबाइल बरामद किया गया है.


स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक के कब्जे से आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया. जिससे शव की शिनाख्त नेहरू कॉलोनी निवासी विशाल मनवाल के रूप में हुई है.


नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मूल रूप से थानों बड़ासी डोइवाला का रहने वाला था और देहरादून में रहकर मार्केटिंग का काम करता था. उन्होंने बताया कि मृतक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिस कारण वह कई दिनों से डिप्रेशन में था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details