उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

ऋषिकेश: सात दिवसीय एनएसएस कैंप में छात्राओं को किया जाएगा जागरूक

कैंप प्रभारी शमा बानो ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं तो अध्यापक राष्ट्र निर्माता, लिहाजा अध्यापक का दायित्व है कि वह बच्चों को संस्कारवान बनाएं.

एनएसएस कैंप में छात्राओं को किया जाएगा जागरूक.

By

Published : Apr 13, 2019, 10:21 AM IST

ऋषिकेश: ठाकुर किशोर सिंह मॉड्यूल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर में सात दिवसीय एनएसएस कैंप आयोजित किया गया. जिसका मकसद छात्राओं को स्वच्छता, दहेज उन्मूलन, नशाबंदी और निरक्षरता के प्रति जागरूक करना है.
सात दिवसीय कैंप का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने किया. इस कैंप का उद्देश्य सभी छात्राओं को सामाज के प्रति जागरूक करना है.

वहीं कैंप प्रभारी शमा बानो ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं तो अध्यापक राष्ट्र निर्माता, लिहाजा अध्यापक का दायित्व है कि वह बच्चों को संस्कारवान बनाएं. क्योंकि संस्कारवान बच्चे ही राष्ट्र को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने में सक्षम होते हैं. उन्होंने कहा 7 दिन तक चलने वाले इस शिविर के दौरान बच्चे संबंधित क्षेत्र में प्रेरणादायक उदाहरण पेश करेंगे.

एनएसएस कैंप में छात्राओं को किया जाएगा जागरूक.

उन्होंने कहा कि कैंप में छात्राएं अनुशासन में रहकर कुमारखेड़ा क्षेत्र में उन सामाजिक गतिविधियों को कार्य रूप में प्रदर्शित करेंगे. जिससे समाज में लोगों को कुछ नया सीखने को मिलें. उन्होंने आगे कहा कि छात्राएं 7 से 18 अप्रैल तक चलने वाले इस शिविर में 32 छात्राएं भाग ले रही हैं. जो क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता, दहेज उन्मूलन ,नशाबंदी और निरक्षरता के प्रति जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details