उत्तराखंड

uttarakhand

निम के पर्वतारोहियों ने पूरा किया पहला फेज, 5720 मीटर ऊंची द्रोपदी के डांडा चोटी का किया आरोहण

By

Published : Jun 29, 2019, 6:24 PM IST

NIM के 35 पर्वतारोही आगामी 2020 में विश्व सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर), माउंट ल्होत्से (8,518), माउंट नुप्तसे (7,861), माउंट पुमोरी (7,161) का आरोहण करेंगे. इससे पहले 52 युवक-युवतियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम और द्रोपदी का डांडा चोटी का आरोहण किया था. अब दूसरे चरण में सतोपंथ चोटी का आरोहण करेंगे. जिसके बाद अंतिम 35 पर्वतारोहियों का चयन किया जाएगा.

निम के पर्वतारोहियों ने पूरा किया पहला फेज

उत्तरकाशीः नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) की ओर से पर्वतारोहियों के प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा हो गया है. इससे पहले पर्वतारोहियों ने पहलगाम में प्रशिक्षण लिया और उसके बाद 5720 मीटर ऊंची द्रोपदी के डांडा चोटी का आरोहण किया. अब दूसरे चरण में पर्वतारोही 7,075 मीटर ऊंची सतोपंथ चोटी का आरोहण करेंगे. जिसके बाद एवरेस्ट की चार चोटियों के आरोहण के लिए अंतिम 35 पर्वतारोहियों का चयन होगा.

निम के पर्वतारोहियों ने द्रोपदी के डांडा चोटी का पूरा किया आरोहण.

बता दें कि इन पर्वतारोहियों में देश के 52 युवक-युवतियां शामिल हैं. जिनकी उम्र 21 से लेकर 52 साल के बीच है. युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और इंडियन माउंटेन फेडरेशन की ओर से नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) को इसकी जिम्मेदारी दी है. जिसमें देश के 35 युवक-युवतियां एक साथ माउंट एवरेस्ट समेत उसकी अन्य चोटियों माउंट ल्होत्से, माउंट नुप्तसे, माउंट पुमोरी का आरोहण करेंगे. जो कि मई 2020 में माउंट एवरेस्ट की चार चोटियों का आरोहण एक साथ कर विश्व रिकॉर्ड स्थापित करेंगे.

ये भी पढ़ेंःकैबिनेट में स्थायी राजधानी के मुद्दे पर जमी धूल, गैरसैंण को माननीय गए भूल

इससे पहले इन पर्वतारोहियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में प्रशिक्षण लिया था. जिसके बाद पर्वतारोहियों ने द्रौपदी के डांडा चोटी का आरोहण किया. अब दूसरे चरण में सतोपंथ चोटी के आरोहण की तैयारी में हैं. सतोपंथ के आरोहण के बाद अंतिम 35 युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा. वहीं इस आरोहण को लेकर देश के विभिन्न राज्यों से चयनित पर्वतारोही काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि अंतिम में चयनित 35 युवक-युवतियों को लेह में प्रशिक्षण दिया जाएगा. जितने भी युवक-युवतियां चयनित हुए हैं, उन्होंने कभी कोई बड़ी चोटी का आरोहण नहीं किया है. ऐसे में सबके लिए एक अलग अनुभव होगा. साथ ही कहा कि ये टीम चार चोटियों का एक साथ आरोहण करेंगे. पूरे भारत का प्रतिनिधित्व कर एक नया विश्व रिकॉर्ड हासिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details