मसूरी: राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वायरस ने अब गांवों में भी अपनी दस्तक दे दी है. जिसके बाद सरकार और सामाजिक संस्था जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. वहीं, नंदिनी क्लब के कार्यकर्ताओं ने जौनपुर विकास खंड के कैम्पटी और उसके आस-पास के छह गांवों में तीन हजार मास्क, दो हजार सैनिटाइजर, 60 ऑक्सीमीटर, 30 स्टीमर, तीन हजार ग्लव्स, राशन और चार नेबुलाइजर ग्रामीणों को वितरित किए.
नंदिनी क्लब की अध्यक्ष रेनु अग्रवाल ने बताया कि मसूरी के निकटवर्ती कैम्पटी के आस-पास के छह गांवों बगलों की कांडी, सैंजी, मियाणी, कुदाउं, थत्यूड़ में मास्क, सैनिटाइजर, गलव्स, स्टीमर,ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर और राशन वितरित किए हैं. साथ ही संस्था के लोगों ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के बचाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने ग्रामीणों को घर से बिना कारण न निकलने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने कैम्पटी स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र और थाने में भी मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए.