डोइवाला: शहर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोग लंबे समय से वाटर कूलर की मांग कर रहे थे. इसको देखते हुए नगर पालिका डोइवाला ने सवा लाख रुपए की लागत से वाटर कूलर लगाने का काम किया है. ऐसे में अब स्थानीय लोगों और राहगीरों को गर्मी में ठंडे पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
नगर पालिका ने लगाया वाटर कूलर
दरलसल, चारधाम यात्रा सीजन पर आने वाले यात्री पीने के पानी के लिए परेशान होते थे. जिसके कारण लोगों को अकसर इधर-उधर भटकना पड़ता था. लेकिन, नगर पालिका ने यात्रियों और स्थानीय लोगों राहत पहुंचाने के लिए वाटर कूलर लगा दिया है. जिससे लोगों में काफी खुशी का माहौल है.
नगर पालिका के सभासद गौरव मल्होत्रा ने बताया कि पिछले 10 सालों से डोइवाला की जनता पीने के पानी के लिए परेशान थी लेकिन अब नगर पालिका ने सवा लाख रुपए की लागत से डोइवाला चौक पर वाटर कूलर लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इस वाटर कूलर से डोइवाला के करीब 2 दर्जन से अधिक गावों के लोगों को पीने का ठंडा पानी मिल सकेगा.
अधिशासी अधिकारी विजय पी.एस चौहान का कहना है कि जिस तरीके से गर्मी पड़ रही है, उससे आमजन गर्मी से परेशान हैं. कई बार पानी की भी किल्लत देखने को मिलती है. डोइवाला की जनता कई समय से पीने के पानी की मांग कर रही थी. जिसे देखते हुए आज प्रशासन ने वाटर कूलर लगवाकर लोगों को राहत पहुंचाई है.