देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 5 जिलों में अगले 24 घंटे ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इसके आलाव प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे. 2500 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार को बर्फबारी होगी.
पढ़ें-कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, मामले को लेकर चुनाव आयोग जाने की तैयारी
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में रविवार रात से अगले 24 घंटे तक ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को देहरादून में दिनभर बादल छाए रहने के साथ बारिश और ओले पड़ने की संभावना है.
पहाड़ी जिलों हल्दी से मध्य बारिश हो सकती है. इसके अलावा 2500 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज बर्फबारी गिरने की संभावना है. बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की वजह से प्रदेशभर में तापमान में फिर गिरावट आ सकती है.