हल्द्वानी: उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मयंक मिश्रा ने इंग्लैंड में आयोजित काउंटी क्रिकेट डिवीजन-1 में कमाल कर दिखा है. गेंदबाजी में पांच विकेट हासिल करने के बाद मयंक मिश्रा ने अपने बल्ले से जोरदारी पारी खेली है. फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब के सदस्य मयंक ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 5 छक्के जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा रहा, हालांकि मयंक की टीम फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब को इस टी-20 मुकाबले में डरहम क्रिकेट क्लब के हाथों 27 रनों से हार गई. फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब के लिए मयंक ने एक विकेट और नाबाद 54 रनों की पारी खेली.
रुद्रपुर निवासी मयंक मिश्रा वर्तमान में हल्द्वानी के लालडांठ में रहते हैं. वह हल्द्वानी के क्रिकेट एकेडमी से जुड़े हुए हैं. बीते महीने फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब से जुड़े थे. ब्लेडॉन क्रिकेट क्लब के खिलाफ पांच विकेट लेते हुए जीत हासिल कर उन्होंने अपने ऑलराउंडर होने का परिचय दिया था.