पिथौरागढ़: वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में नाम दर्ज करने वाले पिथौरागढ़ के मनीष कसनियाल ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह किया है. भारतीय पर्वतारोहण संस्थान (आईएमएफ) के बैनर तले मनीष ने आज (मंगलवार) सुबह पांच बजे एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया. मनीष की इस उपलब्धि से उनके गृह जनपद में खुशी का माहौल है. मनीष लंबे समय से आइस संस्था से जुड़े हुए हैं, वे पर्वतारोहण के क्षेत्र में पहले भी कई कारनामे कर चुके हैं.
अप्रैल को शुरू हुआ आईएमएफ का मिशन मैसिफ आज (मंगलवार) एवरेस्ट फतह कर चुका है. इस अभियान में देश भर के कुल 12 पर्वतारोहियों को शामिल किया गया था. पिथौरागढ़ के मनीष कसनियाल के साथ ही सिक्किम की मनिता प्रधान भी इस अभियान में मौजूद हैं. मनीष की उपलब्धि पर उसके परिजनों और खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है.