नैनीताल:आजादी की लड़ाई से कटे रहे कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्र के लोगों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों का गहरा प्रभाव पड़ा था. 1929 और 1931 में महात्मा गांधी कुमाऊं की यात्रा पर पहुंचे और नैनीताल से लेकर बागेश्वर तक यात्रा कर पहाड़ के लोगों को आजादी की लड़ाई के लिये प्रेरित किया.
आजादी की लड़ाई के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जब भी शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता ने घेरा, उन्होंने कुमाऊं की शांत वादियों का रुख किया. पहली बार कुमाऊं की धरती पर गांधी जी के कदम 14 जून को पड़े थे. 15 जून को नैनीताल को उनके इस्तकबाल का सौभाग्य मिला था. 11 जून 1929 को गांधी जी अहमदाबाद से हल्द्वानी को रवाना हुए थे. 14 जून को हल्द्वानी पहुंचने के बाद उसी दिन गांधी जी काठगोदाम-नैनीताल मार्ग पर स्थित ताकुला गांव पहुंचे. महात्मा गांधी को ताकुला गांव बेहद पसंद आया और उन्होंने उसी वक्त वहां एक गांधी आश्रम की नींव रखी. 15 जून को गांधी जी नैनीताल पहुंचे और यहां उन्होंने लोगों को आजादी की लड़ाई के लिये प्ररित किया. यह सिलसिला भवाली, रानीखेत, अल्मोड़ा और बागेश्वर तक जारी रहा. दूसरी बार गांधी जी 1931 में दोबारा कुमाऊं के दौरे पर पहुंचे और ताकुला स्थित गांधी आश्रम में कुछ दिन तक रहे. गांधी जी की कुमाऊं यात्रा ने यहां के लोगों को आजादी की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने के लिये नई चेतना दी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में भी सुरक्षित नहीं बच्चे, इस साल पॉक्सो एक्ट में अबतक 360 मामले दर्ज