उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

खटीमा नगर पालिका के खिलाफ स्थीनय लोगों ने किया प्रदर्शन, अवैध खनन का लगाया आरोप - खटीमा नगर पालिका के खिलाफ स्थीनय लोगों ने किया प्रदर्शन

खटीमा में स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों पर अवैध खनन का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया

khatima
khatima

By

Published : Jun 1, 2021, 4:12 PM IST

खटीमा: इस्लामनगर और गोटिया के स्थानीय लोगों ने खटीमा नगर पालिका पर अवैध खनन का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि खकरा और ऐंठा नाले से नगर पालिक ने मिट्टी निकालकर अवैध खनन किया है. जिसको लेकर पूर्व प्रधान इस्लामनगर बाबुद्दीन और स्थानीय लोगों ने इस्लाम नगर में सड़क जाम कर हंगामा भी किया.

ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पालिका ईओ और चेयरमैन की मिलीभगत से नाले से निकली मिट्टी और मलबे को निकालकर बेचा जा रहा है. जबकि बोर्ड बैठक में यह तय हुआ था, कि खकरा और ऐंठा नाले में सफाई के दौरान निकला मलवा वार्ड की उन गलियों में डाला जाएगा, जहां पानी भरता है. बावजूद इसके नगर पालिका ईओ और चेयरमैन की मिलीभगत से कुछ ठेकेदार रात के समय पोकलैंड और जेसीबी से खनन कर रहे है. जिससे इस्लाम नगर के लोगों में आक्रोश है.

पढ़ें:भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित, दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें

स्थनीय लोगों ने पूर्व प्रधान बाबुद्दीन और बाबू अंसारी के नेतृत्व में इस्लामनगर से कंजाबाग जाने वाली रोड को एक घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चैयरमेन और इओ के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर बमुश्किल जाम खुलवाया.

वहीं, नाले की सफाई कर रहे खनन ठेकेदारों को भी बुलाकर वार्ता की गई, जिसमे यह तय हुआ कि नाले से निकले हुए 30 प्रतिशत मलबे और मिट्टी को वार्ड की गलियों में डाला जाएगा. मलबा डालने के लिए ठेकेदार अपनी ट्रैक्टर-ट्राली उपलब्ध कराएगा. बाकी के मलबे और मिट्टी की ट्रालियों को नगरपालिका में गणना की जाएगी. जिससे 280 प्रति ट्राली रॉयल्टी पालिका को दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details