लक्सर: सुल्तानपुर में ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रॉली चुराकर पुरकाजी निवासी एक कबाड़ी को बेच दी थी.
पुलिस ने आरोपियों के पास से ट्रॉली का धूरा और 16 हजार की नकदी बरामद की है. मामले को लेकर कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि सुल्तानपुर निवासी नवाब अली ने 24 मई को अपनी ट्रॉली चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी.