लक्सर:कोविड महामारी के चलते सरकार ने राज्य में कोविड कर्फ्यू लागू किया है. ऐसे में रोजमर्रा और आवशयक सामग्री की दुकानों को छोड़ कर सभी प्रतिठान बंद करने के आदेश दिये गये हैं. लिहाजा इस बीच अवैध नशे का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है. लक्सर में आबकारी विभाग की टीम ने एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है.
नशे के खिलाफ आबकारी विभाग का एक्शन, छापेमारी कर बरामद की 205 शराब की बोतलें - लक्सर पुलिस
लक्सर में पुलिस टीम ने छापेमारी कर 205 अवैध शराब की बोतले बरामद की है.
laksar
घटना गुरुवार शाम की है. आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव फतवा निवासी धनसिंह के मकान पर छापेमारी की. जहां मौके से टीम को 205 बोतलें यूपी मार्का शराब बरामद की हैं.
वहीं, कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पुलिस टीम ने गांव फतवा में जाकर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.