डोइवाला:विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज आगामी 7 मई को हो रहा है जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. यात्रा सीजन के दौरान हवाई सफर करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन भी पूरी तैयारी में जुट गया है . वही यात्रा सीजन के लिए इंडिगो ने अपनी नई उड़ान भी शुरू कर दी है, जो शाम को चार बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगा.
चारधाम यात्रा के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन ने भी कसी कमर, तैयारियों में जुटा - Uttarakhand News
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर डी के गौतम ने बताया कि जोलीग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा यात्रा सीजन में बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जा रही है.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर डी के गौतम ने बताया कि जोलीग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा यात्रा सीजन में बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य तेजी से किया जाए रहा है और जल्द ही एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा. साथ ही लोगों की हर सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 26 फ्लाइट जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर अपनी सेवाएं दे रही हैं और यात्रा सीजन को देखते हुए इंडिगो ने अपनी नई फ्लाइट देहरादून से मुंबई के लिए पिछले हफ्ते शुरू कर दी है. यह प्लाइट शाम 4:00 बजे यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए उड़ान भरेगी, जिसका सीधा लाभ लोगों को मिलेगा.