उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में सोमवार से वितरित होगी आइवरमेक्टिन दवा - कोटद्वार नगर आयुक्त पीएल शाह

नगर निगम में 40 वार्डों में सोमवार से आइवरमेक्टिन दवाई वितरित की जाएगी. जिसको लेकर नगर आयुक्त ने आंगनबाड़ी सुपरवाइजर और नगर निगम कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिये है.

kotdwar
kotdwar

By

Published : May 30, 2021, 9:23 PM IST

कोटद्वार: नगर निगम में 40 वार्डों में सोमवार से आइवरमेक्टिन दवाई वितरित की जाएगी. जिसको लेकर पूरी तैयार कर ली गई है. नगर आयुक्त ने 40 वॉर्ड में आइवरमेक्टिन दवाई वितरण करने के लिए 137 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है.

नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि सरकार ने कोविड-19 से जन सामान्य की सुरक्षा के लिए आइवरमेक्टिन दवाई दी है. दवाई वितरण के संबंध में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर और निगम कर्मचारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर ली गई है.

उन्होंने कहा कि आइवरमेक्टिन वितरण के लिए दो प्रकार के लिफाफे बनाए गए हैं. सफेद लिफाफे में 10 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए और खाकी लिफाफे में 15 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए दवा पैक की गई है. 10 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए प्रतिदिन एक टेबलेट, 15 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए प्रतिदिन दो टेबलेट दिए जाएंगे.

पढ़ें:आजादी के बाद आपदा में कभी नहीं मिली चीनी, हम अलग से कोटा बनाकर दे रहे: तीरथ

दवाई का वितरण परिवार की मांग पर और सदस्यों की संख्या के आधार पर किया जाएगा. नगर आयुक्त ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कोविड-19 की गाइडलाइन को पालन करते हुए आइवरमेक्टिन दवाई वितरण के निर्देश दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details