उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

घर से ड्यूटी के लिए निकला था आईटीबीपी जवान, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - ITBP jawan in dehradun

देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह मथुरा फार्म के पास नहर वाली रोड पर एक व्यक्ति बेहोशी हालत की पड़ा था, जिसके बाद स्थनीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

dehradun
dehradun

By

Published : Jun 1, 2021, 6:05 PM IST

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार (1 जून) सुबह मथुरा फार्म के पास नहर वाली रोड पर एक व्यक्ति बेहोशी हालत की पड़ा था. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

दिग्दर्शन (38) निवासी नत्थुवाला वर्तमान में आईटीबीपी सीमा द्वार में सैनिक पद पर तैनात था. दिग्दर्शन पत्नी और दो लड़कियां के साथ वर्तमान में चंडीगढ़ में रहता था. दिग्दर्शन शुक्रवार शाम आईटीबीपी सीमाद्वार से देर रात अपने घर पहुंचा था. रविवार की सुबह घर से ड्यूटी के लिए चला गया था लेकिन वो ड्यूटी नहीं पहुंचा. मंगलवार सुबह मथुरा फार्म के पास नहर वाली रोड पर दिग्दर्शन बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला.

पढ़ें:लॉकडाउन में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़े, नए-नए तरीके से लोगों को बना रहे शिकार

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया की मृतक के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि वो शराब पीने का आदी था. अकसर शराब पीकर कहीं भी पड़ा रहता था. पुलिस ने परिजनों को सूचना करते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details