हल्द्वानी:पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. भारतीय वायुसेना की ओर से नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी कैंपों पर किए गए हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई कैंप तबाह हो गए. भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन का हर कोई स्वागत कर रहा है. एलओसी के पार जाकर भारतीय वायुसेना ने जो बड़ी कार्रवाई की है, उस पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का भी बयान आया है.
पढ़ें-क्या आपने भी पी है ITI और इंजीनियर चाय, नहीं तो इस कंपनी के बेरोजगार कर्मचारियों का देखें प्रदर्शन
नेता प्रतिपक्ष ने एयरफोर्स के पायलटों को सलाम किया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय वायु सेना ने पुलवामा आतंकी हलमे में शहीद हुए जवानों की कुर्बानी का बदला ले लिया. इसके लिए वो भारतीय वायु सेना को बधाई देती है. पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा और आक्रोश था. हर कोई बदला लेना चाहता था.
ऐसे समय में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में आतंवादियों को खिलाफ जो कार्रवाई की है उसकी जरुरत थी.हृदयेशने भारतीय वायु सेना के पायलटों को सलाम करते हुए कहा कि पूरे देश को उनके जज्बे पर गर्व है. सेना ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया है.