उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

मसूरी में रिस्पना नदी के उद्गम स्थल मौसी फॉल में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

मसूरी में रिस्पना नदी के उद्गम स्थल मौसी फॉल में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है. इसे लेकर बीजेपी के युवा मोर्चा मसूरी अध्यक्ष अमित पंवार ने उप जिलाधिकारी से शिकायत की है.

mussoorie
mussoorie

By

Published : May 25, 2021, 7:12 PM IST

मसूरी:शहर की रिस्पना नदी के उद्गगम स्थल मौसी फॉल में इन दिनों अवैध खनन का काम जोरों पर चल रहा है. इसकी शिकायत बीजेपी के युवा मोर्चा मसूरी अध्यक्ष अमित पंवार ने उप जिलाधिकारी से की है. नदी में लगातार खनन होने कारण नदी के उद्गगम स्थल पर खतरा बना हुआ है.

वहीं, अमित पंवार ने बताया कि पूर्व में उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को भी इस पूरे मामले के बारे में जानकारी दी थी. जिसको लेकर उन्होंने मसूरी एसडीएम और अधिशासी अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके खनन माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ें: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक आरोपी चढ़ा हत्थे

उन्होंने कहा कि रिस्पना नदी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ड्रीम प्रोजेक्ट था. लेकिन अब प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि अगर खनन माफिया के खिलाफ जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details