मसूरी:शहर की रिस्पना नदी के उद्गगम स्थल मौसी फॉल में इन दिनों अवैध खनन का काम जोरों पर चल रहा है. इसकी शिकायत बीजेपी के युवा मोर्चा मसूरी अध्यक्ष अमित पंवार ने उप जिलाधिकारी से की है. नदी में लगातार खनन होने कारण नदी के उद्गगम स्थल पर खतरा बना हुआ है.
वहीं, अमित पंवार ने बताया कि पूर्व में उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को भी इस पूरे मामले के बारे में जानकारी दी थी. जिसको लेकर उन्होंने मसूरी एसडीएम और अधिशासी अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके खनन माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.