उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

रामनगर में पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे हाईटेक शौचालय

रामनगर में पर्यटकों की सुविधा के लिए शौचालय बनाए जा रहे हैं. शौचालय नहीं होने के कारण दर्शनीय पर्यटक स्थलों पर सैलानियों को दिक्कत होती थी.

ramnagar
ramnagar

By

Published : Jun 3, 2021, 7:18 PM IST

रामनगर: शहर के आसपास के क्षेत्रों में एक भी हाइटेक शौचालय न होने के कारण देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को परेशनियों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए सिंचाई विभाग ने शहर में शौचालय बनाने का काम शुरू किया है. इसका आज से निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.

रामनगर में बनाए जा रहे हाईटेक शौचालय

बता दें कि स्थानीय लोग कोसी बैराज पर लगातार शौचालय बनाने की मांग करते रहे हैं. रामनगर के कोसी बैराज पर देश-विदेश के पर्यटक कोसी नदी की सुंदरता देखने के लिए पहुंचते हैं. इसे देखते हुए पर्यटन विभाग ने रामनगर क्षेत्र में चार हाईटेक शौचालय की अनुमति दी है.

कहां-कहां बनाए जाएंगे शौचालय

  • पहला- रामनगर की कोसी के किनारे
  • दूसरा- रामनगर के नए बाईपास पुल के प्रतीक्षालय एक पर
  • तीसरा- रामनगर तहसील पर
  • चौथा- रामनगर के रोडवेज स्टेशन के पास

एक हाईटेक शौचालय की कीमत 28 लाख से ज्यादा होगी. इस प्रकार से एक करोड़ 12 लाख से ज्यादा के ये चार शौचालय बनकर तैयार होंगे. वहीं, सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केसी उनियाल ने बताया कि पर्यटकों की ज्यादा आवाजाही को देखते हुए रामनगर के कोसी बैराज पर नए बाईपास पुल पर और इसके साथ ही तहसील परिसर, रोडवेज बस अड्डे के पास चार हाईटेक शौचालय बनाए जा रहे हैं. इनका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details