हल्द्वानी: मंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 9 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.
मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि गौला बाईपास पर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक की तलाशी ली. आरोपी के पास से नौ ग्राम स्मैक बरामद हुए हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रिजवान बताया है. आरोपी उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से स्मैक खरीद कर लाता था. जिसको वो पुडिया बनाकर बेचने का काम करता था.