हल्द्वानी: शहर में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया है. इसी के तहत पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर पांच ग्राम स्मैक बरामद की है. साथ ही मुकदामा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनि बाजार गेट के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक युवक के पास से पांच ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इमरान बताया है, जो वनभूलपुरा क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी इमरान ने बताया कि वो स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर लोगों को बेचने का काम करता था.
हल्द्वानी में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल - हल्द्वानी पुलिस
हल्द्वानी पुलिस ने पांच ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिफ्तार किया है. साथ ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
haldwani
पढ़ें:हैकर्स ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा, कोतवाल की फेसबुक आईडी हैक करके मांगे पैसे
वहीं, थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.