उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

बीजेपी के प्रत्याशियों में नहीं दम, इसलिए खुद के नाम पर वोट मांग रहे पीएम मोदी: कांग्रेस - प्रकाश जोशी

प्रकाश जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार बीजेपी के उम्मीदवार से काफी अच्छे हैं. इसी हताशा से पीएम मोदी ने रुद्रपुर रैली में अपने नाम पर वोट मांगे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश के पांचो सीटों के बीजेपी प्रत्याशियों में कोई दम नहीं है.

मीडिया से बातचीत करते पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव.

By

Published : Mar 30, 2019, 12:32 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है. दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा है रैली में उत्तर प्रदेश के लोगों की भीड़ थी. उन्होंने कहा कि मंच से मोदी ने अपने नाम पर वोट मांगा ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि बीजेपी के पांचों प्रत्याशियों में कोई दम नहीं है.


प्रकाश जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार बीजेपी के उम्मीदवार से काफी अच्छे हैं. इसी हताशा से पीएम मोदी ने रुद्रपुर रैली में अपने नाम पर वोट मांगे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश के पांचो सीटों के बीजेपी प्रत्याशियों में कोई दम नहीं है. प्रधानमंत्री द्वारा कांग्रेस पार्टी पर उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस की नई योजना देखकर बौखला गई है.

मीडिया से बातचीत करते पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गरीबों को हर साल 72000 रुपये देने वाले विजन को बीजेपी अब पचा नहीं पा रही है.उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों की बात करते हैं केवल 15 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव में नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है और बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details