देहरादून: बीजेपी ने धर्मनगरी हरिद्वार लोकसभा सीट पर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक पर दांव लगाया है. उन्हें सियासत के मझा हुआ खिलाड़ी माना जाता है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक पूर्व में यूपी और उत्तराखंड की राजनीति में अहम भूमिका निभाते आए हैं. हालांकि, इस बार उनके सामने कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार मैदान में हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर की ईटीवी भारत संवाददाता किरण कांत शर्मा ने सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से विस्तार से बातचीत की. इस दौरान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता उन्हें मंगलौर से लेकर धर्मपुर तक प्यार दे रही है. उसके यह साफ हो गया है कि जनता इस बार भी उन्हें बड़े मार्जन के साथ जिताना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में इतना काम किया है जितना काम हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में 50 सालों में नहीं हुआ है. रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि इस बार जनता उनके कामों को देखकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को देखकर वोट करेगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पार्टी के चेहरे हैं. लिहाजा हर सांसद उनके पीछे खड़े होकर ही यह चुनाव लड़ रहा है. केंद्र सरकार के साथ-साथ सांसदों ने भी बहुत काम किया है लेकिन जनता दोनों ही कामों को देख कर इस बार वोट देने का मन बना रही है. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जो लोग हरिद्वार लोकसभा सीट पर पहाड़ और प्लेन का मुद्दा बना रहे हैं उनको भी जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. निशंक ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण हो या फिर हरिद्वार शहर हर जगह से उन्हें रिकॉर्ड वोट मिलेंगे. देहरादून की विधानसभा धर्मपुर में ईटीवी भारत से बातचीत में पूर्व सीएम और सांसद निशंक ने साफ किया है कि इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग पहाड़ और प्लेन की लड़ाई में इस चुनाव को डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के कामों को जनता ने देख लिया है और अब कांग्रेस के झूठे वादों में जनता नहीं आने वाली है.