विकासनगरः साहिया में चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन में मिठाइयों से भरे पैकेट मिले हैं. खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई के सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मिठाई हरिद्वार जिले से लाई गई है.
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिले से मिठाई सप्लाई करने साहिया पहुंचे बोलेरो गाड़ी की राजस्व पुलिस ने चेकिंग की. इस दौरान वाहन में मावे की बर्फी के पैकेट, सोन पापड़ी, रसगुल्ले से भरे पैकेट मिले. जिसके बाद राजस्व पटवारी जयलाल शर्मा ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाया. जहां वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमिताभ जोशी ने मिठाइयों के सैंपल लिए और जांच के लिए राजकीय लैब भेजा.