लक्सर: निरंजनपुर गांव निवासी 60 वर्षीय एक किसान को बदमाशों ने पैर में गोली मार दी. जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. किसान के परिजनों ने उसे लक्सर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना उस वक्त की है जब किसान धूम सिंह देर शाम अपने खेतों पर घूमने गया था. जहां किसी अज्ञात ने उसे गोली मार दी. गोली धूम सिंह के पैर में जा लगी. जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद किसान के परिजनों ने उसे लक्सर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया. साथ ही किसान के परिजनों ने पुलिस घटना की पूरी जानकारी दी.