उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

मुख्य बाजार के फुटपाथ हुआ अतिक्रमण, यात्रियों को झलेनी पड़ रही परेशानी

सूबे में चारधाम यात्रा के शुरू होते ही विकासनगर के मुख्य बाजार में यात्री बसों का आना-जाना शुरू हो गया है. ऐसे में नगर के मुख्य बाजार की सड़क और फुटपाथ पर रेहड़ी-फड़ और दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिसके चलते बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है.

Encroachment in vikasnagar.

By

Published : May 9, 2019, 8:15 PM IST

विकासनगर: नगर के मुख्य बाजार में फुटपाथ और सड़क मार्ग पर दुकानदारों ने अतिक्रमण रखा है. जिसके चलते राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, चारधाम यात्रा के चलते इन दिनों मुख्य बाजार में यमुनोत्री धाम के लिए यात्री बसों का आवागमन भी होने लगा है. जिसके चलते बाजार में जाम की स्थिति बन रहती है. बावजूद इसके नगर पालिका और पुलिस प्रशासन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

मुख्य बाजार के फुटपाथ हुआ अतिक्रमण.

बता दें कि सूबे में चारधाम यात्रा के शुरू होते ही विकासनगर के मुख्य बाजार में यात्री बसों का आना-जाना शुरू हो गया है. ऐसे में नगर के मुख्य बाजार की सड़क और फुटपाथ पर रेहड़ी-फड़ और दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिसके चलते बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं, बाजार में पार्किंग की व्यवस्था ना होने से दोपहिया और छोटे बड़े वाहन भी मार्ग के दोनों ओर खड़े रहते हैं. जिस कारण राहगीरों का सड़क पर आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वाबजूद इसके नगर पालिका और पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

वहीं, इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भजन लाल आर्य का कहना है कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर पार्किंग का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. साथ ही मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए पालिका और पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से अभियान चलाएगा. ताकि, यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details