विकासनगर:राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं, जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने उप जिला चिकित्सालय विकासनगर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शेरपुर में कोविड-19 से संबंधित उपचार और अस्पताल का निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी ने विकासनगर उप जिला चिकित्सालय में लेबर रूम, वॉर्ड रूम और ऑक्सीजन स्टोर का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई को और बेहतर बनाने को कहा है. उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बच्चों को समुचित उपचार के लिए सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ई-संजीवनी, ओपीडी ब्लॉक, जन-औषधि केंद्र के स्टाफ के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया है.