उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

आपदा प्रबंधन मंत्री का गढ़वाल दौरा शुरू, आपदाग्रस्त इलाकों का करेंगे निरीक्षण

आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने अपना तीन दिवसीय गढ़वाल दौरा शुरू कर दिया है. इस दौरान वह आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.

dehradun
dehradun

By

Published : May 20, 2021, 8:02 PM IST

देहरादून: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि के चलते अलग-अलग जगहों से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं, हालात का निरीक्षण करने के लिए आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने आज से तीन दिवसीय गढ़वाल दौरा शुरू किया है. इस दौरान वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लेंगे. साथ ही आपदा राहत को लेकर समीक्षा भी करेंगे.

इस दौरान वह गढ़वाल मंडल के विभिन्न जनपदों का दौरा कर विभागीय अधिकारीयों और स्थानीय प्रशासन के साथ आपदा प्रबन्धन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इस समीक्षा के माध्यम से विभाग की किसी भी आकस्मिक आपदा की स्थिति में उनकी तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी लेंगे. साथ ही आपदा प्रभावित उर्गम घाटी, आपदाग्रस्त क्षेत्र रेणीगांव और आपदाग्रस्त क्षेत्र तपोवन का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का परीक्षण करेंगे.

ये भी पढ़िए: चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फटा, तीन की मौत

वहीं, विभागीय मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य आपदा की दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील राज्य है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को हम रोक नहीं सकते हैं. लेकिन आपदा प्रबन्धन की पूर्व और समुचित तैयारी से इसके प्रभावों को कम किया जा सकता है. आपदा के बेहतर प्रबंधन से संभावित जान माल की क्षति को कम किया जा सकता है. इसके लिए पूर्व तैयारी आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details