उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

दून नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक रही हंगामेदार, विधायक निधि की तर्ज पर पार्षदों को मिलेगा 15 लाख का फंड - doon nagar nigam

देहरादून नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक रही हंगामेदार. लचर सफाई व्यवस्था और बजट के गोलमाल पर सबसे ज्यादा हंगामा. रेमकी कंपनी को डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का कार्य देने पर भी सवाल उठे.

देहरादून नगर निगम की पहली बोर्ड

By

Published : Mar 1, 2019, 3:33 AM IST

Updated : Mar 1, 2019, 11:03 PM IST

देहरादून:लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को देहरादून नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक हुई. बैठक में जमकर हंगामा हुआ. बैठक में कुल 69 प्रस्ताव रखे गए. जिसमें से 4 प्रस्ताव पर कमेटी तय हुई, तो वहीं 3 प्रस्तावों को संशोधन के लिए भेजा गया.

पढ़ें-रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाले युवक को RPF ने पकड़ा, लैपटॉप समेत कई टिकट बरामद

बैठक में महापौर सुनील उनियाल गामा ने अध्यक्षता की. बोर्ड बैठक शुरू होने से पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. बोर्ड बैठक में कश्मीर में शहीद हुए जवानों के नाम पर शहर की सड़कों और चौराहों का नामकरण करने के फैसले पर भी मुहर लगी.

देहरादून नगर निगम की पहली बोर्ड

इसके अलावा विधायक निधि की तर्ज पर देहरादून नगर निगम के सभी पार्षदों को पार्षद फंड दिए जाने का ऐलान किया गया. 15 लाख रुपए के इस फंड को पार्षद अपने-अपने वार्डों में विकास कार्यों के लिए खर्च कर सकते हैं.

पढ़ें-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित सेमिनार में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाया हुनर

वहीं, लचर सफाई व्यवस्था और बजट के गोलमाल पर सबसे ज्यादा हंगामा हुआ. रेमकी कंपनी को डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का कार्य देने पर भी सवाल उठे. वहीं दूसरी तरफ दून नगर निगम में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्रों के पार्षदों और पुराने शहरी क्षेत्रों के पार्षदों के बीच कई बार विभिन्न विषयों पर वाद-विवाद होता भी नज़र आया.

Last Updated : Mar 1, 2019, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details