उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला व्यक्ति का शव - kashipur crime news

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभीतक किसी की भी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

kashipur
kashipur

By

Published : Jun 1, 2021, 10:16 PM IST

काशीपुर:रामनगर रोड पर रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आइटीआइ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि मृतक का सिर पूरी तरह धड़ से अलग था. शरीर के अन्य हिस्से भी इधर-उधर पड़े हुए थे. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. व्यक्ति की मौत कैसे हुए है, इसकी जांच की जा रही है.

पढ़ें:उत्तराखंड STF का बरेली में छापा, 20 लाख की स्मैक के साथ महिला तस्कर अरेस्ट

वहीं आइटीआइ थाना क्षेत्र चैती चौराहे के पास एक व्यक्ति की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है. उक्त व्यक्ति की भी शिनाख्त नहीं हो पाई है. आइटीआइ थाने के प्रभारी एसओ राकेश कठैत ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं मृतक के बारे में जानकारी के भी प्रयास किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details