बागेश्वर:जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरानकंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को स्कूल बुलाकर प्रैक्टिकल करवाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर कोविड एसओपी के उल्लंघन पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल को नोटिस थमाया है.
मामले को लेकर तहसीलदार नवाजिश खलीक ने बताया कि सुबह आठ बजे सूचना मिली कि कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में बच्चों को स्कूल बुलाकर प्रैक्टिकल करवाया जा रहा है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस के साथ स्कूल का निरीक्षण किया गया. जहां 15 से 20 बच्चों को बुलाया गया था. बच्चों का इकोनॉमिक्स का प्रैक्टिकल चल रहा था. जिसको लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है.कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कंट्रीवाइड स्कूल पर मुकदमा दर्ज - बागेश्वर कंट्रीवाइड स्कूल पर दर्ज मुकदमा
जिले में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल पर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, जिला प्रशासन की टीम ने स्कूल प्रशासन को जवाब-तलब किया है.
bageshwar
ये भी पढ़ें:नेपाली मजदूर से 1.10 लाख की लूट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं, सीओ विपिन पंत ने बताया कि जिले में जो भी कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कंट्रीवाइड स्कूल ने बच्चों को स्कूल बुलाकर साफ तौर पर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया है. स्कूल पर आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.