उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

डॉक्टर्स डे पर AIIMS निदेशक ने कोरोना वॉरियर्स का किया हौसला अफजाई - Professor Ravi Kant

डॉक्टर डे के अवसर पर बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर चिकित्सकों को सम्मानित किया गया.

etv bharat
AIIMS निदेशक ने कोरोना वॉरियर्स का किया हौसला अफजाई

By

Published : Jul 1, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 5:52 PM IST

ऋषिकेश/रानीखेत: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में डॉक्टर्स डे पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर संस्थान की तरफ से चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. वही, डॉक्टर्स डे पर ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं, लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि व रोटरी क्लब की ओर से एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत सहित संस्थान के आधा दर्जन से अधिक चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. उन्होंने कोविड 19 के विश्वव्यापी प्रकोप के दौर में एम्स संस्थान के चिकित्सकों के बेहतर कार्य करने की सराहना की.

AIIMS निदेशक ने कोरोना वॉरियर्स का किया हौसला अफजाई

एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 काल में यदि चिकित्सक इस चुनौती को स्वीकार नहीं करते तो हम लोगों का जीवन नहीं बचा सकते थे. उन्होंने कहा कि एक कुशल चिकित्सक को अन्य चिकित्सकों से लगातार सीखने की ललक होनी चाहिए और उसे अपने विषय का गूढ़ ज्ञान होना चाहिए. कोरोना महामारी ने हमें चुनौतियों का सामना करना सिखाया है.

ये भी पढ़ें:मंत्री सतपाल महाराज की बहू मोहिना की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

डॉक्टर्स डे के अवसर पर रानीखेत के राजकीय नागरिक चिकित्सालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान संघ के अध्यक्ष डा. संदीप दीक्षित ने कहा कि एक जुलाई को डॉ. बीसी राय के जन्मदिन व पुण्य तिथि के रूप में यह दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. बीसी राय का अहम योगदान रहा है. प्रभारी सीएमएस डॉ. केके पांडे ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र मे डॉ. बीसी राय ने बहुत बड़ा नाम और सम्मान कमाया है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details