ऋषिकेश/रानीखेत: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में डॉक्टर्स डे पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर संस्थान की तरफ से चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. वही, डॉक्टर्स डे पर ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं, लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि व रोटरी क्लब की ओर से एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत सहित संस्थान के आधा दर्जन से अधिक चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. उन्होंने कोविड 19 के विश्वव्यापी प्रकोप के दौर में एम्स संस्थान के चिकित्सकों के बेहतर कार्य करने की सराहना की.
एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 काल में यदि चिकित्सक इस चुनौती को स्वीकार नहीं करते तो हम लोगों का जीवन नहीं बचा सकते थे. उन्होंने कहा कि एक कुशल चिकित्सक को अन्य चिकित्सकों से लगातार सीखने की ललक होनी चाहिए और उसे अपने विषय का गूढ़ ज्ञान होना चाहिए. कोरोना महामारी ने हमें चुनौतियों का सामना करना सिखाया है.