उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

चैंपियन के बाद अब कांग्रेस ने कर्णवाल को घेरा, प्रमाण पत्रों की जांच के लिए राज्यपाल से करेंगे मुलाकात - झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल

भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताया था. जिसके बाद दोनों नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई. वहीं कांग्रेस अब इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह.

By

Published : Apr 16, 2019, 11:09 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 12:46 PM IST

देहरादून:झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन लगातार हमलावर हैं. वहीं विपक्षी दल कांग्रेस भी इस मुद्दे पर प्रमाणपत्रों की जांच कराने की मांग पर अड़ी हुई है. वहीं कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात करेगा.

गौर हो कि भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताया था. जिसके बाद दोनों नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई. वहीं कांग्रेस अब इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है. साथ ही लगातार झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के जाति प्रमाण पत्र की जांच की मांग कर रही है. जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. जहां एक ओर बीजेपी के दोनों विधायक आमने-सामने हैं तो वहीं कांग्रेस इस मुद्दे को हाथ से नहीं जाने देना चाहती है.

वहीं बीते दिनों भाजपा के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने पार्टी के ही झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. उन्होंने साथ ही पार्टी हाईकमान से उन्हें निष्कासित करने की मांग भी की थी. जिसके बाद दोनों नेता एक दूसरे पर कई बार बयानबाजी कर चुके हैं.

Last Updated : Apr 16, 2019, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details