हल्द्वानी:भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक पर अब सियासत तेज हो गई है. उत्तराखंड कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने इस हमले में कितने आतंकी मारे गए, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए.
पढ़ें-खुशखबरी: सूबे में हुआ UKDESA का गठन, अब दून में बनाए जाएंगे सैन्य उपकरण
सरिता आर्य ने कहा कि भारतीय सेना के पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ जो कार्रवाई की वह सराहनीय है, लेकिन बीजेपी इन सैनिकों के पराक्रम पर राजनीति कर रही है. अगर कांग्रेस हाईकमान मोदी सरकार ने 300 आतंकियों के मारे जाने के सबूत मांग रहा है तो वह जायज है. क्योंकि जब बीजेपी विपक्ष में होती थी तो वह भी कांग्रेस से सबूत मांगती थी.