उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

एयर स्ट्राइक: कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- कितने आतंकी मारे गए, जवाब दे सरकार - सरिता आर्य

सरिता आर्य ने कहा कि भारतीय सेना के पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ जो कार्रवाई की वह सराहनीय है, लेकिन बीजेपी इन सैनिकों के पराक्रम पर राजनीति कर रही है

सरिता आर्य

By

Published : Mar 5, 2019, 6:02 PM IST

हल्द्वानी:भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक पर अब सियासत तेज हो गई है. उत्तराखंड कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने इस हमले में कितने आतंकी मारे गए, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए.

पढ़ें-खुशखबरी: सूबे में हुआ UKDESA का गठन, अब दून में बनाए जाएंगे सैन्य उपकरण

सरिता आर्य ने कहा कि भारतीय सेना के पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ जो कार्रवाई की वह सराहनीय है, लेकिन बीजेपी इन सैनिकों के पराक्रम पर राजनीति कर रही है. अगर कांग्रेस हाईकमान मोदी सरकार ने 300 आतंकियों के मारे जाने के सबूत मांग रहा है तो वह जायज है. क्योंकि जब बीजेपी विपक्ष में होती थी तो वह भी कांग्रेस से सबूत मांगती थी.

पढ़ें-सड़क से नहीं जुड़ पाए अस्सी गंगा घाटी के कई गांव, पैदल सफर तय करने को मजबूर ग्रामीण

गौरतलब है कि एयर स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए हैं इसको लेकर देश में राजनीति गर्म हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और नवजोत सिंह सिद्दू एयर स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए इसका सबूत बीजेपी सरकार से मांग रहे हैं. ऐसे में सेना के पराक्रम को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गई है.

बता दें कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कपिल सिब्बल, नवजोत सिंह सिद्धू और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details