उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

बीजेपी विधायकों की नोकझोंक में विपक्ष ने अड़ाई टांग, प्रीतम सिंह बोले- फर्जी प्रमाण-पत्रों की जांच कराये सरकार - preetam singh

प्रीतम सिंह ने बीजेपी संगठन पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी त्रिवेंद्र सरकार, संगठन से दूरी बना लेती है. तो कभी संगठन त्रिवेंद्र सरकार से दूरियां बढ़ा लेता है. दोनों विधायकों के बीच बढ़ता विवाद इसका जीता-जागता प्रमाण है.

congress news

By

Published : Apr 13, 2019, 5:51 PM IST

देहरादून:झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच तल्ख़ियां बढ़ती जा रही है. हद तो तब हो गई जब खानपुर विधायक झबरेड़ा विधायक से दो-दो हाथ करने के लिए रुड़की के नेहरू स्टेडियम तक पहुंच गए. दोनों बीजेपी विधायकों के बीच पनपे इस विवाद में अब कांग्रेस भी कूद गई है. कांग्रेस ने सरकार से झबरेड़ा विधायक के जाति प्रमाण-पत्रों की जांच की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना.

खानपुर और झबरेड़ा विधायक के बीच चल रहे घमासान पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिससे भी दो-दो हाथ करना चाह रहे हैं, ये उनका निजी मामला है. लेकिन जिस दिन से प्रदेश की कमान बीजेपी के हाथों में आई है. उसी दिन से कभी मंत्रियों को तो कभी विधायकों के बीच आपसी द्वंद देखने को मिल रहा है.

पढ़ें-BJP के कुनबे में शामिल हुए चौधरी यशवीर सिंह, नरेश बंसल ने दिलाई सदस्यता

प्रीतम सिंह ने बीजेपी संगठन पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी त्रिवेंद्र सरकार, संगठन से दूरी बना लेती है. तो कभी संगठन त्रिवेंद्र सरकार से दूरियां बढ़ा लेता है. दोनों विधायकों के बीच बढ़ता विवाद इसका जीता-जागता प्रमाण है. बीजेपी अनुशासित पार्टी होने की बात करती है लेकिन यह अनुशासन कहीं दिखाई नहीं पड़ता है.

बीजेपी संगठन पर तंज कसते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि कार्यवाही के नाम पर बीजेपी हर बार की तरह इस बार भी विधायकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगेगी और इतिश्री कर लेगी. हालांकि, दोनों विधायक जो एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं वह गंभीर मसला है. अगर विधायक के जाति प्रमाण-पत्र फर्जी होने की बात समाने आ रही है तो सरकार को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए. मगर सरकार विधायक के सर्टिफिकेट की जांच कराने की बजाय चुपचाप बैठी हुई है.

प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार को विधायक के फर्जी प्रमाण-पत्र मामले का अविलंब संज्ञान लेकर विधायक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी राज्यपाल से समय मांगकर फर्जी प्रमाण-पत्र की शिकायत करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details