देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के शपथग्रहण पर बधाई और शुभकामनाएं दी. नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने राज्यसभा के मुख्य हाॅल मे आयोजित नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों के शपथग्रहण समारोह मे प्रतिभाग किया. उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को CM ने दी बधाई - राज्यसभा सांसद बने नरेश बंसल
आज नरेश बंसल ने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के शपथग्रहण पर बधाई और शुभकामनाएं दी.
नव निर्वाचित राज्य सभा सांसदों को उपराष्ट्रपति और सभापति राज्य सभा एम वैंकैया नायडू ने शपथ दिलाई. नरेश बंसल ने दोपहर लगभग 12:10 बजे शपथ ली. उन्होंने हिन्दी मे शपथ ली.
पढ़ें-कोरोना का डर: हरदा ने अगले 10 दिन तक कम की सार्वजनिक गतिविधियां
नरेश बंसल ने कहा है कि वे अपने दायित्व को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और राज्य व देश हित मे कार्य करेंगे. कहा कि वे सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास पर सरकार के बीच सेतु के रूप में कार्य करेंगे. उत्तराखंड को केन्द्रीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, यही उनका प्रयास होगा.उन्होंने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर दिखाया है वह उस वे खरा उतरेंगे.