उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

मातम में बदली शादी की खुशियां, हर्ष फायरिंग ने ली फिर एक जान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है, जो भी दोषी होगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही आरोपी का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा.

मातम में बदली शादी की खुशियां

By

Published : Feb 23, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Feb 23, 2019, 9:09 PM IST

हल्द्वानी:मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौर इलाके में बीती रात शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई. युवक को तत्काल हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में कानून कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि, मृतक के परिजनों ने अभीतक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है.

मातम में बदली शादी की खुशियां

पढ़ें-सालों से निगम की संपत्ति पर चल रहे सरकारी दफ्तरों का बढ़ेगा किराया, बोर्ड बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक, लामाचौड़ क्षेत्र में देर रात एक शादी समारोह चल रहा था. डीजे की धुन पर लोग डांस कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने दोनाली बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी, गोली वहां डांस कर रहे कौस्तुभ पलड़िया के सीने में जा लगी.

पढ़ें-बजट सत्र के अंतिम दिन सरकार व विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर आमने-सामने

मौके पर मौजूद लोगों ने घायल कौस्तुभ को तत्काल अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मृतक युवक और गोली चलाने वाला आरोपी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है, जो भी दोषी होगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही आरोपी का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा.

Last Updated : Feb 23, 2019, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details