उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

बीटेक छात्र दीपक सिंह रौतेला को मिला 40 लाख का प्लेसमेंट, माइक्रोसॉफ्ट में चयन - bageshwar BTech student Deepak Rautela got placement for us company

ग्राफिक एरा बी.टेक के छात्र दीपक सिंह रौतेला का अमेरिका की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने सालाना 40.37 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है.

bageshwar
bageshwar

By

Published : May 30, 2021, 6:55 PM IST

बागेश्वर: मन में इच्छा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ग्राफिक एरा बीटेक के छात्र दीपक सिंह रौतेला ने. दीपक रौतोला को अमेरिकी की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने सालाना 40.37 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है.

बागेश्वर के रहने वाला दीपक सिंह ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में बी.टेक कम्प्यूटर साइंस 2017-21 बैच के छात्र हैं. अमेरिका की विख्यात कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने परीक्षा और साक्षात्कारों के कई दौर के बाद दीपक का चयन किया है. दीपक के पिता भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं.

पढ़ें:नीदरलैंड की कंपनी ने बढ़ाए मदद के हाथ, दिए सात ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

दीपक सिंह रौतेला को माइक्रोसॉफ्ट ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए चुना है. यह कामयाबी मिलने से पहले दीपक को जैस्केलर में 17 लाख रुपये सालाना का ऑफर मिल चुका है. दीपक ग्राफिक एरा के उन छात्र-छात्राओं में शामिल है, जिन्हें मशहूर कंपनी अमेजॉन ने इंटर्नशिप के लिए चुना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details