बागेश्वर: मन में इच्छा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ग्राफिक एरा बीटेक के छात्र दीपक सिंह रौतेला ने. दीपक रौतोला को अमेरिकी की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने सालाना 40.37 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है.
बागेश्वर के रहने वाला दीपक सिंह ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में बी.टेक कम्प्यूटर साइंस 2017-21 बैच के छात्र हैं. अमेरिका की विख्यात कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने परीक्षा और साक्षात्कारों के कई दौर के बाद दीपक का चयन किया है. दीपक के पिता भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं.