देहरादून:कोरोनाकाल में हर कोई अपने स्तर से एक दूसरे की मदद करने में जुटा हुआ है. साथ ही हर कोई जल्द इस महामारी से मुक्त होने की प्रार्थना कर रहा है. वहीं, उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ ने भी सोशल मीडिया के जरिये प्रदेश एवं देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है.
गायिका नेहा कक्कड़ ने अपने पोस्ट कर लिखा है कि हे भगवान! सबको वैक्सीन लग जाए और सब फिर से यहां (उत्तराखंड) की खूबसूरती को निहारें. वहीं भारत के लोगों को भी कोरोना से जल्द निजात मिले, ताकि लोग जल्द अपना काम शुरू कर सकें.