उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने की सबको वैक्सीन लगने की दुआ, उत्तराखंड की खूबसूरती का किया जिक्र - देहरादून नेहा कक्कड़

बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कोरोना महामारी से जल्द निजात पाने की कामना की है. ताकि लोग जल्द ही उत्तराखंड की खूबसूरती देखने पहुंच सकें.

dehradun
dehradun

By

Published : May 21, 2021, 8:40 PM IST

Updated : May 22, 2021, 4:22 PM IST

देहरादून:कोरोनाकाल में हर कोई अपने स्तर से एक दूसरे की मदद करने में जुटा हुआ है. साथ ही हर कोई जल्द इस महामारी से मुक्त होने की प्रार्थना कर रहा है. वहीं, उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ ने भी सोशल मीडिया के जरिये प्रदेश एवं देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है.

सोशल मीडिया पर नेहा का पोस्ट.

गायिका नेहा कक्कड़ ने अपने पोस्ट कर लिखा है कि हे भगवान! सबको वैक्सीन लग जाए और सब फिर से यहां (उत्तराखंड) की खूबसूरती को निहारें. वहीं भारत के लोगों को भी कोरोना से जल्द निजात मिले, ताकि लोग जल्द अपना काम शुरू कर सकें.

सोशल मीडिया पर नेहा का पोस्ट.

पढ़ें: 'मददगार' राघव जुयाल ने कहा- उत्तराखंड के हालात बेहद खतरनाक, सोनू सूद ने एक कॉल पर दी प्रेरणा

नेहा कक्कड़ अक्सर ऋषिकेश आती रहती हैं. हालांकि अब उनका ज्यादा समय मुंबई में बीतता है, लेकिन उत्तराखंड के प्रति उनका लगाव आज भी वैसा ही है जैसा पहले था.

Last Updated : May 22, 2021, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details