उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

त्रिशक्ति सम्मेलन में बीजेपी नेताओं ने दिया कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र, पांचों लोकसभा सीटें जीतने का दावा - नैनीताल न्यूज

सोमवार को नैनीताल जिले की भीमताल विधानसभा में त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू भंडारी, नैनीताल से बीजेपी विधायक संजीव आर्य समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

By

Published : Feb 25, 2019, 8:44 PM IST

Updated : Feb 25, 2019, 10:53 PM IST

नैनीताल:लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव तैयारी में लगे हुए हैं. बीजेपी भी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए प्रदेशभर में त्रिशक्ति सम्मेलन कर रही है, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें जीत का मंत्र दे रहे हैं.

पढ़ें-CM के निर्देश पर हुई सैनिकों के लिए राहत कोष की स्थापना, ऐसे आप भी कर सकते हैं मदद

सोमवार को नैनीताल जिले की भीमताल विधानसभा में त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू भंडारी, नैनीताल से बीजेपी विधायक संजीव आर्य समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कार्यक्रम में नैनीताल और भीमताल विधानसभा के बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बीएलओ को लोकसभा चुनाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही कार्यकर्ता को घर-घर जाकर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाने के लिए भी कहा गया है.

पढ़ें-बसंत महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज, कुमाऊंनी गानों पर जमकर थिरके लोग

इस दौरान नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने कहा कि जिस तरह बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटे पर अपनी जीत दर्ज की थी. उसी तरह बीजेपी इस बार भी प्रदेश की पांचों सीटों पर अपना परचम लहराएगी.

Last Updated : Feb 25, 2019, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details