देहरादून:लोकसभा चुनाव में विभिन्न दलों के नेताओं की आपस में जुबानी जंग तेज हो गई है. ऐसे में उन्हें अपनी पार्टी को उम्मीदवारों को श्रेष्ठ बताने के लिए तुलना करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड बीजेपी ने कांग्रेस हाईकमान पर निशाना साधते हुए संसदीय कार्यों को लेकर टिहरी से लोकसभा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह की तुलना सोनिया गांधी से की है. बीजेपी ने सोनिया गांधी की संसद मे उपस्थिति पर भी सवाल खड़े किए. साथ ही कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राज बब्बर को गुमशुदा करार किया है.
मीडिया से बात करते बीजेपी मीडिया प्रवक्ता डॉ देवेंद्र भसीन. उत्तराखंड में आम चुनाव 2019 का सियासी रण इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है. राजनीतिक पार्टियां ने एक दूसरे पर जुबानी जंग तेज कर दिए हैं. वहीं उत्तराखंड बीजेपी ने जहा बीजेपी प्रत्याशी पर सवाल उठे तो बीजेपी तिलमिला गई और अपने पार्टी प्रत्याशी की तुलना कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से करते हुए उनके संसदीय कार्यों सवाल उठा दिए.
उत्तराखंड बीजेपी के मीडिया प्रवक्ता डॉ देवेंद्र भसीन ने कुछ दस्तावेज साझा करते हुए कहा कि इन दिनों टिहरी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी के कार्यों पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जवाब देने से पहले अपने गिरेबान में झाक लेना चाहिए और सोनिया गांधी ने कितने काम किए वे बताए.
उन्होंने कहा कि माला राज्यलक्ष्मी ने संसद में 33 सवाल पूछे, 33 डिबेट की और 89 दिन उपस्थित रही है. वहीं कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक भी सवाल नहीं पूछा, मात्र 6 डिबेट और 60 दिन सदन में मौजूद रही. बीजेपी ने कहा कि बीजेपी सांसद माला राज्यलक्ष्मी की तुलना में कांग्रेस बताए कि उनकी सुप्रीम नेता सोनिया गांधी ने कितना काम किया है.
बीजेपी इतने पर ही नहीं रुकी बीजेपी ने उत्तराखंड के कांग्रेस राज्यसभा सांसद राज बब्बर पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि कांग्रेस सांसद को अगर किसी ने देखा है तो बताए. साथ ही राज बब्बर की गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाने की बात भी कही. साथ ही कहा कि राज बब्बर द्वारा संसद में किये गए सवाल एक भी उत्तराखंड से संबंधित नहीं हैं.