हरिद्वार:सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता के जरिए अयोध्या विवाद को सुलझाने की बात कही है. इसके लिए मध्यस्थों की एक कमेटी बनाई है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का योग गुरू बाबा रामदेव ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा हमे लगता था कि सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर पर फैसला देगा. जिससे जल्द ही मंदिर का निर्माण हो सकेगा. हमने इतने दिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किया.
पढ़ें-बेटी होने का दर्द झेल रही नवजात, 36 घंटे बाद मिला दूध, अब डीएनए रिपोर्ट बताएगी कौन है असली मा
इस बारे में बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही कमेटी इस पर निर्णय लेगी. क्योंकि ये कोई जमीन से जुड़ा हुआ मुद्दा नहीं है, बल्कि ये जमीर से जुड़ा हुआ मसला है. ये टाइटल सूट नहीं है. ये भारत की आन-बान-शान, मर्यादा, सम्मान और स्वाभिमान के साथ जुड़ा हुआ मुद्दा है. हम कोई मक्का-मदीना या वेटिकन सिटी में राम मंदिर तो नहीं मांग रहे. अयोध्या जो राम की भूमि है, उसमें कहां विवाद है. लोग विवादित भूमि बोल कर गलत शब्द का प्रयोग करते है.