उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

आचार्य बालकृष्ण को मिला UNSDG हेल्‍थ अवॉर्ड, स्वामी रामदेव दी बधाई - आचार्य बालकृष्ण

यूएनओ की संस्था यूएनएसडीजी ने स्विट्जरलैंड के जेनेवा में आचार्य बालकृष्ण को यूएनएसडीजी हेल्थकेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.

बाबा रामदेव.

By

Published : May 26, 2019, 3:45 PM IST

हरिद्वार:आचार्य बालकृष्ण को यूएनओ की संस्था यूएनएसडीजी (यूनाइटेड नेशंस सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल) ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व के 10 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था. जिसके तहत शनिवार को पतंजलि संस्थान के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण को स्विट्जरलैंड के जेनेवा में यूएनएसडीजी हेल्थकेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं, इस सम्मेलन में 50 देशों के लगभग 500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

बाबा रामदेव.

पढ़ें:पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय फार्म में मिला महिला का अधखाया शव

बालकृष्ण को बधाई
आचार्य बालकृष्ण के इस उपलब्धि पर बाबा रामदेव उनको बधाई दी. उन्होंने कहा कि आचार्य बालकृष्ण की यह उपलब्धि आयुर्वेद और योग को बढ़ावा देने के लिए हासिल हुई है. आचार्य बालकृष्ण ने योग और आयुर्वेद को पूरे विश्व में स्थापित किया है. जिससे करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य बेहतर हुआ है.

पतंजलि की तारीफ
रामदेव ने कहा कि पतंजलि संस्था समाजसेवी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है. जिसमें प्राइमरी हेल्थ केयर व यूनिवर्सल हेल्थ, गरीबी उन्मूलन और विश्व में शांति की स्थापना प्रमुख है. साथ ही कहा कि प्राइमरी हेल्थ केयर, नॉन कम्युनिकेबल डिजीज कंट्रोल और डिजिटल हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर वित्त पोषण करना भी इस संस्था का लक्ष्य है.

पीएम को बधाई और विपक्ष को योग करने की सलाह
इस दौरान बाबा रामदेव ने मोदी सरकार की प्रचंड जीत पर उनके बधाई दी. साथ ही समूचे विपक्ष को योग करने की सलाह देते हुए पतंजलि योगपीठ में आमंत्रित किया. वहीं, राहुल गांधी की तारीफ करते हुए रामदेव ने कहा कि राहुल पहले से ज्यादा विवेकी और समझदार नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इस बार भी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में बाबा रामदेव शामिल नहीं होंगे. लेकिन उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण इस समारोह में हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details