उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

नैनीताल: भारत सरकार की टीम ने क्वारंटाइन केंद्रों का लिया जायजा

नैनीताल में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने भारत सरकार की तरफ से एक टीम नैनीताल पहुंची. जहां टीम ने कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर, कंट्रोल रूम और सरकारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया .

nainital haldwani corona preparation
कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा.

By

Published : Jun 8, 2020, 3:50 PM IST

नैनीताल: कोविड-19 की व्यवस्थाओं का जायजा लेने भारत सरकार से आई तीन सदस्यीय टीम ने उत्तराखंड के 4 जिलों का भ्रमण किया. साथ ही टीम सरोवर नगरी नैनीताल भी पहुंची. टीम ने दूरस्थ क्षेत्रों के क्वारंटाइन केंद्रों का जायजा लिया.

भारत सरकार की टीम ने जिले के अलग-अलग कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर, कंट्रोल रूम और सरकारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए जिले स्तर पर क्या कार्यक्रम किए जाएंगे, इस जिलाधिकारी सविन बंसल से जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से निजात पाने के लिए जिला स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया है.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,362 पहुंचा, 528 हुए स्वस्थ

इस दौरान भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई है. वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि भारत सरकार की ओर से आई टीम से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details