नैनीताल: कोविड-19 की व्यवस्थाओं का जायजा लेने भारत सरकार से आई तीन सदस्यीय टीम ने उत्तराखंड के 4 जिलों का भ्रमण किया. साथ ही टीम सरोवर नगरी नैनीताल भी पहुंची. टीम ने दूरस्थ क्षेत्रों के क्वारंटाइन केंद्रों का जायजा लिया.
भारत सरकार की टीम ने जिले के अलग-अलग कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर, कंट्रोल रूम और सरकारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए जिले स्तर पर क्या कार्यक्रम किए जाएंगे, इस जिलाधिकारी सविन बंसल से जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से निजात पाने के लिए जिला स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया है.