उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

भागीरथी नदी में बहीं 68 भेड़ और बकरियां, 11 पशुओं के शव बरामद - uttarkashi sdrf team rescue

बीते दिनों रात डबरानी के समीप भारी बारिश के चलते कच्ची लकड़ी की पुलिया टूटने के कारण 68 भेड़-बकरियां भागीरथी नदी में बह गई.

uttarkashi
uttarkashi

By

Published : Jun 2, 2021, 8:00 PM IST

उत्तरकाशी: डबरानी के समीप भारी बारिश के चलते कच्ची लकड़ी की पुलिया टूटने के कारण 68 भेड़-बकरियां भागीरथी नदी में बह गईं. हादसे की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग सहित पशु विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ टीम ने नदी में बही भेड़-बकरियों का सर्च एंड रेस्क्यू अभियान शुरू किया. जिसके बाद टीम ने दोपहर तक पांच बकरी और छह भेड़ों के शवों को बाहर निकाला है.

राजस्व उपनिरीक्षक झाला की तरफ से दी गई सूचना में बताया गया कि बीती मंगलवार को सुक्की गांव के डबरानी तोक में बगोरी निवासी राजेन्द्र सिंह की 130, पूजारगांव के विशालमणि की 48, नाल्ड निवासी गंभीर सिंह की 142, और धर्मेद्र सिंह की 77 भेड़-बकरियां चुग कर रही थी. तभी अचानक भारी बारिश के चलते पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ और सारी भेड़-बकरियां भागीरथी नदी में बह गई.

ढ़ें:गौला नदी का जलस्तर घटकर रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर 48 क्यूसेक पर आया, गहराने लगी पेयजल समस्या

राजस्व उपनिरीक्षक सहित पशु विभाग ने बताया कि भेड़-बकरियों के शव ढूढ़ने के लिए सर्च एण्ड रेस्क्यू अभियान चला रहा है. दोपहर तक SDRF ने पांच बकरी और छह भेड़ के शव रेस्क्यू कर लिए हैं. वहीं, अन्य भेड़-बकरियों को ढूढ़ने के लिए सर्च रेस्क्यू अभियान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details