उत्तरकाशी: डबरानी के समीप भारी बारिश के चलते कच्ची लकड़ी की पुलिया टूटने के कारण 68 भेड़-बकरियां भागीरथी नदी में बह गईं. हादसे की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग सहित पशु विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ टीम ने नदी में बही भेड़-बकरियों का सर्च एंड रेस्क्यू अभियान शुरू किया. जिसके बाद टीम ने दोपहर तक पांच बकरी और छह भेड़ों के शवों को बाहर निकाला है.
राजस्व उपनिरीक्षक झाला की तरफ से दी गई सूचना में बताया गया कि बीती मंगलवार को सुक्की गांव के डबरानी तोक में बगोरी निवासी राजेन्द्र सिंह की 130, पूजारगांव के विशालमणि की 48, नाल्ड निवासी गंभीर सिंह की 142, और धर्मेद्र सिंह की 77 भेड़-बकरियां चुग कर रही थी. तभी अचानक भारी बारिश के चलते पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ और सारी भेड़-बकरियां भागीरथी नदी में बह गई.