देहरादूनः उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाले में SIT ने पहली बड़ी कार्रवाई की है. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 6 करोड़ 28 लाख 94 हजार 750 रुपये हड़पने वाले संस्थान निदेशक अंकुर शर्मा पुत्र दीनदयाल शर्मा को SIT ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज बेडपुर रुड़की के निदेशक हैं आरोपी अंकुर शर्मा, आरोपी निदेशक पर धारा 420,409 व 120बी ipc के तहत की गई कार्रवाई.
मूल रूप से निदेशक आरोपी अंकुर शर्मा 18 A ईदगाह प्रकाशनगर थाना केंट देहरादून के रहने वाले हैं. संस्थान निदेशक पर वर्ष 2014-15-16 को अपने तकनीकी संस्थान में 2023 छात्र छात्राओं को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति का प्रवेश दिखाकर करोड़ों का गबन करने का आरोप है.
उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाला: पहली गिरफ्तारी, SIT ने अंकुर कुमार को किया गिरफ्तार - ankur sharma arrested
कॉन्सेप्ट इमेज.
2019-02-12 15:57:28
इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज बेडपुर रुड़की के निदेशक को किया अरेस्ट
Last Updated : Feb 12, 2019, 4:48 PM IST