Barabanki: सरदार पटेल का ये पोट्रेट आपको कर देगा हैरान, 10 हजार वर्ग फीट पर कला की अनूठी पेशकश - बाराबंकी लेटेस्ट न्यूज
बाराबंकी: देश-दुनिया में अपने गांव का नाम रोशन करने के लिए बाराबंकी के एक युवा रवि धीमान ने अनोखा काम किया है. हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित नानमऊ गांव के रवि धीमान ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10 हजार वर्ग फीट जमीन पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का विशाल पोट्रेट बनाया है. चूना, कोयला, रंगोली और गुलाल के जरिये इस विशाल पोर्ट्रेट को बनाने में दस दिन लगे. रवि धीमान का दावा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी रंगोली है. अपनी कला के जरिये समाज में भाईचारा बनाने की मंशा वाले रवि का टारगेट है कि वो इतना बड़ा पोट्रेट तैयार करें, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जा सके. फाइन आर्ट का दीवाना ये युवा 2 वर्ष पहले भी सीएम योगी का पोर्ट्रेट बनाकर उनको समर्पित कर चुका है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST