मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
गोरखपुर: शहर के कैंट थाना क्षेत्र में स्थित मुसाफिरखाना में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जब एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड सेकंड ऑफिसर परमानंद पांडे टीम के साथ पहुंचे और युवक का सकुशल रेस्कूय किया. परमानंद पांडे ने बताया कि युवक का नाम आशिफ है, जो मऊ का रहने वाला है. वह लड़का पिछले कई दिनों से परेशान था और अपने मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST